Actress Malaika Arora had an accident on 2 April. After this the actress was admitted to the hospital. Now the actress is fine and back to work. The actress also shared the bad experience of the accident on social media. Now Malaika has shared a picture, in which the injury suffered by the actress during the accident is clearly visible.
एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा 2 अप्रैल को एक्सीडेंट को हो गया था। इसके बाद एक्ट्रेस को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अब एक्ट्रेस बिल्कुल ठीक और काम पर वापस लौट चुकी है। एक्ट्रेस ने एक्सीडेंट के बुरे अनुभव को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया था। अब मलाइका ने एक वीडियो शेयर की है, जिसमें एक्ट्रेस को एक्सीडेंट के दौरान लगी चोट साफ नजर आ रही है।
#malaikaarora #malaikaaroracaraccident #malaikaaccident